Admission open for session 2025-27
>

मापक औजार(Measuring Tools):-

 

  • माप(Measurement):- मापन तुलना करने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे किसी भौतिक राशि की पूर्व निर्धारित मात्रा से उस भौतिक राशि के किसी अज्ञात मात्रा की तुलना की जाती है। जैसे- जब हम लम्बाई का मापन करते है तो अज्ञात लम्बाई की तुलना किसी मानक स्केल से करते है। इसी प्रकार जब हम द्रव्यमान का मापन करते है तो हम अज्ञात द्रव्यमान की तुलना किसी मानक बाॅट से करते है।
  • मापक औजार(Measuring Tools):-

1. स्टील रुल

2. वाह्य माइक्रोमीटर

3. वर्नियर कैलीपर

4. कम्बिनेशन सैट

5. वायर गेज

6. रेडियस गेज


0 comments:

Post a Comment